जिला प्रशासन ने बंद करवाया पीसीसी का किचन, दिग्विजय बोले, हमें इस बात का खेद हैं….
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना महामारी और लॉक डाउन के चलते मध्यप्रदेश काग्रेस कमेटी के इंदिरा भवन परिसर में गरीबों को भोजन मुहैया कराने के लिए खाने के पैकेट तैयार किए जा रहे थे। लेकिन प्रशासन की अपत्ति की बाद पीसीसी में संचालित किचिन को बंद कर दिया गया हैं।
जिला प्रशासन की तरफ से कांग्रेस को मिले नोटिस में ये कहा गया है कि पीसीसी में लॉक डाउन और धारा 144 का पालन नहीं हो रहा, पिछले तीन दिन से समझाइश दी जा रही थी फिर भी अनियमितताएं की जा रही थींं। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा जा रहा। नोटिस में कहा गया कि पीसीसी में बनाए जा रहे खाने में आवश्यक सावधानी नहीं बरती जा रही, जिससे जनता में कोरोना वायरस फैलने का खतरा हैं।
जिला प्रशासन द्वारा बंद कराए जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके इसपर नाराज़गी जताई। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा की – पिछले कई दिनों से भोपाल में प्रदेश कॉंग्रेस की ओर से कमलनाथ जी के आदेश से और गोविंद गोयल के मार्ग दर्शन में, 25,000-35,000 पके हुए भोजन के पैकेट बाटें जा रहे थे। किन्तु मध्य प्रदेश शासन के आदेश से आज से यह व्यवस्था बंद कर दी गयी हैं। हमें इस बात का खेद हैं।
जबकि दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा की – हम मध्य प्रदेश शासन से यह अपेक्षा करते हैं कि वे सभी ज़रूरत मंद लोगों को सूखा राशन दें या पके हुए भोजन की व्यवस्था अवश्य करें। मप्र के मज़दूर जो कि अन्य प्रदेशों में फँसे हैं उन प्रदेशों के शासन – प्रशासन से चर्चा कर उनकी व्यवस्था करवायें।