सभी खबरें

प्यारे मियां को "अब्बा" का कर बुलाती थी नाबालिग लड़कियां, हाई प्रोफाइल लॉबी के रसूखदारों की नींद उड़ी

 प्यारे मियां को “अब्बा” का कर बुलाती थी नाबालिग लड़कियां, हाई प्रोफाइल लॉबी के रसूखदारों की नींद उड़ी 

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- 2 दिन पूर्व ही रातीबड़ पुलिस में 5-6 नाबालिग़  लड़कियों की सप्लाई करने वाले रैकेट का खुलासा किया है.. इस पूरे मामले में प्यारे मियां नाम के व्यक्ति का और उसकी असिस्टेंट स्वीटी का नाम सामने आया है.. प्यारी मियां गरीब नाबालिग लड़कियों की सप्लाई किया करता था.. और इस कृत्य में साथ देती थी उसकी असिस्टेंट स्वीटी

स्वीटी गरीब की लड़कियों को बहलाती – फुसलाती थी, यह भी बता दें कि यौन शोषण के लिए इन लड़कियों को ₹10000 प्रतिमाह दिए जाते थे.. और अगर किसी हाई प्रोफाइल व्यक्ति को लड़कियां ज्यादा पसंद आ जाती थी तो उन्हें टिप के तौर पर और भी ज्यादा पैसे दिए जाते थे. जब पुलिस ने लड़कियों को पकड़ा, लड़कियां एक हाईप्रोफाइल ग्राहक की रात की पार्टी से वापस लौट रही थी. 

 सभी लड़कियां सुबह नशे में धुत थीं, सभी को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है। काउंसलिंग के बाद पूछताछ में उन्होंने यौन शोषण किए जाने का खुलासा किया है। यह सभी लड़कियां 14 से 17 साल के बीच की हैं। डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि मामले में प्यारे मियां (68) और उसकी निजी सचिव स्वीटी (21) पर केस दर्ज किया गया है। 

 प्यारे मियां के पर्सनल असिस्टेंट स्वीटी को श्यामला हिल्स से गिरफ्तार किया गया है तो वहीं प्यारे मियां की लगातार तलाश जारी है.. 

 आपको यह भी बता दें कि यह सभी लड़कियां प्यारे मियां को “अब्बा” कहकर बुलाती थी.. अब्बा के नाम पर कलंक यह व्यक्ति इन सभी लड़कियों को हाई प्रोफाइल पार्टी में सप्लाई किया करता था… 

 मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा, प्यारे मियां का शादी हॉल तोड़ दिया गया, साथ ही  प्यारे मियां पर ₹30000 का इनाम घोषित कर दिया गया। भोपाल शहर की हाई प्रोफाइल लॉबी में दिनभर प्यारे मियां की चर्चाएं होती रही। इसका बड़ा कारण यह है कि प्यारे मियां की कांटेक्ट हिस्ट्री में भोपाल के कई अफसर, कारोबारी एवं नेताओं के नाम है.. इस तरह सेेे अगर खुलासा होता है कि लड़कियों के साथ शोषण केस किसने किया तो सभी पर रेप का केस दर्ज हो सकता है. 

प्यारे मियां की पजेरो गाड़ी सीहोर की तहसील आष्टा से बरामद हुई है जो एक खेत में छुपाकर रखी गई थी।  

 पुलिस लगातार प्यारे मियां की खोज में लगी हुई है, साथ ही  यह गुत्थी भी सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस मामले में और कौन-कौन है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button