सभी खबरें

पुजारियों को आवंटित की गई 8 करोड़ की राशि पर भेदभाव शुरू, ब्राह्मण समाज ने की सीएम शिवराज से ये अपील

मध्यप्रदेश/भोपाल – मध्यप्रदेश में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) के बीच शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने बड़ा कदम उठाया हैं। जिसके तहत 8 करोड़ (8 Crores) रुपए की राहत राशि पुजारियों (Priests) को आवंटित (Allotted) की गई हैं। ये कदम प्रदेश के ब्राह्मणों (Brahman) की मांग पर उठाया गया हैं। प्रदेश सरकार के इस कदम की जमकर सरहाना की जा रहीं हैं। लेकिन अंदर ही अंदर इस राशि को लेकर भेदभाव की खबरें भी सामने आई हैं। 

इस राशि के प्रति किसी तरह का भेदभाव (Discrimination) न हो इसको लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज (Akhil Bharatiye Brahman Society) के प्रदेश अध्यक्ष पंडित पुष्पेंद्र मिश्र ने सीएम शिवराज (CM Shivraj) को एक पत्र लिखा हैं। इस पत्र में सीएम शिवराज से मांग की गई है कि वो इस मामले को अपने संज्ञान में ले और भेदभाव को दूर कराएं।

पत्र में कहा गया कि मुख्यमंत्री जी से निवेदन मांग की जाती है कि प्रदेश के प्रत्येक मंदिर (Temple) के प्रत्येक पुजारी को 8 करोड़ की राहत राशि में से राशि प्राप्त हो सके ऐसी व्यवस्था हो इसके लिए आवश्यक और उचित होगा की पुजारी ब्राह्मण के प्रतिनिधियों से विचार एवं सुझाव प्राप्त कर लिए जाएं। 

दरअसल, हाल ही में शासन द्वारा जारी 8 करोड रुपए की राशि को पुजारियों को वितरित करने हेतु जिला कलेक्टरों (District Collectors) के माध्यम से जानकारी एक प्रोफार्मा में चाही गई हैं। जिसके आदेश जारी हुए हैं उसमें चाही गई जानकारी अनुसार प्रदेश का पुजारी भ्रमित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button