CM शिवराज को दिग्विजय सिंह ने दिए कोरोना वायरस से लड़ने के सुझाव
मध्यप्रदेश/भोपाल(Bhopal) -: दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने सलाह दी कि 10 या उससे अधिक एक्टिव कोरोना(Corona) पॉजिटिव केस वाले थाना क्षेत्र को रेड जोन, 10 से कम एक्टिव केस वाले थाना क्षैत्र को ऑरेंज जोन में विभाजित किया जाए और जहां एक भी एक्टिव केस नहीं है, उसे ग्रीन जोन बनाया जाए.
दिग्विजय सिंह ने अपने लेटर हेड पर जारी एक बयान के जरिए सरकार को सुझाव दिए हैं. उन्होंने लिखा है कि लॉकडाउन की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा था कि महाभारत का युद्ध 18 दिन चला था, पर कोरोना के खिलाफ जारी जंग हमें 21 दिनों के भीतर जीत लेना है. उनके बयान के मुताबिक, इस कोरोना के रहते हुए हमें अपने जीवन और व्यवस्थाओं में कई जरूरी परिवर्तन करने होंगे.
ऐसे तय करें
उन्होंने सलाह दी कि कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को थाना क्षेत्रों में घनत्व के आधार पर विभाजित किया जाए. दिग्विजय ने कहा कि, किसानों का करीब 9 हजार करोड़ रुपये का भुगतान लंबित है, जिसे तुरंत किया जाए, व्यावसायिक गतिविधियां शुरू की जाएं. लोगों पर बिजली बिलों का भार कम करने के लिए इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत बिजली बिल दिए जाएं. मजदूरों के लिए राहत, पुर्नवास और रोजगार हों.
शिवराज सिंह चौहान को लिखा पत्र
अभी हाल ही में दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) को पत्र लिखकर कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई स्थिति से निपटने के लिए 15 सुझाव भेजे थे. दिग्विजय सिंह ने डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस, प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों, सफाईकर्मियों की रक्षा करने को लेकर सुझाव दिए है. साथ ही आम जनता को हो रही असुविधा को लेकर और आर्थिक गतिविधियां ठप न हों, इसको लेकर भी सुझाव दिए है. दिग्विजय सिंह ने सभी सुझावों पर विचार कर लागू करने की बात कही थी.