ग्वालियर-चंबल की जनता ने अपने "महा राज" को दिया करारा झटका,  सिंधिया के बिना भी ग्वालियर चंबल में है कांग्रेस का कब्जा:- दिग्विजय सिंह

ग्वालियर-चंबल की जनता ने अपने “महा राज” को दिया करारा झटका,  सिंधिया के बिना भी ग्वालियर चंबल में है कांग्रेस का कब्जा:- दिग्विजय सिंह

 मध्यप्रदेश में कल देर रात मतगणना हो चुकी है भाजपा ने 19 सीटों पर अपना कब्जा बनाया वहीं कांग्रेस 9 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. पर फिर भी कांग्रेस नेता बयानबाजी करने से नहीं चूक रहे हैं दिग्विजय सिंह ने सिंधिया पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने बता दिया की सिंधिया के बिना भी ग्वालियर चंबल में कांग्रेस है कमलनाथ हमारे नेता हैं उनके नेतृत्व में आगे भी चुनाव लड़ेंगे… 

 आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएम हाउस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे वहां उन्होंने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाइयां दी अभी भी बैठक जारी है… 

 चुनावी घमासान के बाद आज भोपाल में राजनैतिक शुचिता देखने को मिली मुख्यमंत्री से मिलने कमलनाथ अपने बेटे नकुल नाथ के साथ पहुंचे. शिवराज ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया… 

 लंबे समय से चुनावी उठा पटक के बीच अब आखिरकर यह स्थिति साफ हो गई कि मध्य प्रदेश में अगले 3 साल तक किसकी सरकार रहने वाली है. 
 एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी.

Exit mobile version