इस मांग को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे दिग्विजय सिंह, जताया कड़ा विरोध

मध्यप्रदेश/भोपाल –  बुधवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने बताया कि आगामी नगरीय निकाय के चुनाव ईवीएम (EVM) से ही होंगे। ईवीएम से चुनाव हो इसके लिए हम नोटिफिकेशन करा चुके हैं। उनके इस बयान के बाद एक बार फिर प्रदेश की सियासत गरमा गई हैं।

इतना ही नहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे। जहां उन्होंने चुनाव को मतपत्रों से करवाने के संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

दरअसल, कांग्रेस की मांग है कि नगरीय निकाय चुनाव को EVM के बजाए बैलेट पेपर से करवाए जाए। जिसको लेकर दिग्विजय सिंह निर्वाचन आयोग पहुंचे। दिग्विजय सिंह ने विरोध जताते हुए कहा कि यह कोई कानूनी बाध्यता नहीं है कि हमेशा ईवीएम से ही चुनाव करवाए जाए। उन्होंने मतदाता सूचि में भी गड़बड़ी किए जाने की बात कही हैं। 

उन्होंने ज्ञापन देते हुए कहा कि हमने हमेशा से ईवीएम का विरोध किया हैं। साल 2020 से कांग्रेस पार्टी चुनाव बैलेट पेपर से करवाने की मांग कर रही हैं। जितने भी चुनाव ईवीएम के द्वारा अभी तक हुए है उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठे हैं।

बहरहाल, दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए इस ज्ञापन के बाद आगे क्या होता है वो देखना होगा। क्या चुनाव ईवीएम से ही होंगे या फिर बैलेट पेपर से ये देखना दिलचस्प हो गया हैं। 

Exit mobile version