सभी खबरें

दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर शिवराज सिंह चौहान का ताबड़ तोड़ जवाब

हमेशा से चले आते हुए एक सामाजिक मुद्दे का आखिर अंत हो ही गया | हमेशा अपने बयानों को लेकर जनता के बीच चर्चाओं में रहने वाले दिग्विजय सिंह ने इस बार भी अपनी अहम् भूमिका निभाई और सोमवार को आए हुए राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद के फैसले पर उन्होंने फिर अपना बयां दिया और एक बार फिर वो चर्चा का हिस्सा बने | सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रामजन्मभूमि पर फैसला सुनाने के बाद कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर के फैसला आने के बाद ट्वीट करते हुए अपने मन की बात बोली की, बाबरी मस्जिद को गिराए जाने वालों को सजा कब मिलेगी?? | 27 साल से तो आज तक उनको सजा देने के बारे मैं सोचा नहीं है तो आखिर अब सजा मिल पाएगी क्या ? उन्हीं पर निशाना साधते हुए बीजेपी के नेता शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि मन आनंद और प्रसन्नता से भरा हुआ है अयोध्या मामले का निर्णय आने के बाद सारा देश एक साथ खड़ा है ऐसे मैं समाज को बाटने वाली इस विकृत मानसिकता का जवाब स्वयं समाज देगा |

मन आनंद और प्रसन्नता से भरा हुआ है, अयोध्या मामले का निर्णय आने के बाद सारा देश एकसाथ खड़ा है। प्रत्येक समाज के नागरिकों ने सामाजिक सौहार्द्र की मिसाल पेश की है। ऐसे में समाज में खाई पैदा करने का प्रयास करने वाले तथा समाज को बांटने वाली इस विकृत मानसिकता का जवाब समाज स्वयं देगा! https://t.co/TlqufuXxmi

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 11, 2019

“>http://

शिवराज जी, भगवान राम मेरे हृदय में बसे है। आपका तो पता नहीं, पर मेरे घर पर राम मंदिर हमेशा से है, जिसमें अक्षत ज्योत जलती है।

— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 11, 2019

“>http://

दिग्विजय सिंह ने कहा था कि राम जन्मभूमि के निर्णय का सभी ने सम्मान किया और हम भी आभारी है अथवा हमें ख़ुशी भी है कि निर्णय दोनों के पक्षों मैं आया है और दोनों हिन्दू और मुस्लिम पक्ष फैसले से सहमत हैं लेकिन उनको सजा कब मिलेगी जिन्होंने बाबरी मस्जिद को गिराया था दिग्विजय ने यह दावा भी किया कि सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद को तोड़ने वालों को दोषी माना है तो क्या उन दोषियों को कभी सजा मिल पाएगी |

तो देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा की आखिर अयोध्या मामलें के फैंसले पर तीन चार दिन से बदस्तूर जारी ये ट्वीट का सिलसिला कब समाप्त होता हैं।

बहरहाल इन नेताओं से अच्छी तो जनता हैं साहब जो की दो जून की रोटी जुटाने में ही इतना व्यस्त हैं की उसे इस तरह के बयान देने की भला फुर्सत कहाँ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button