दिग्गी तो सिर्फ़ दे रहे थे ज़नाब ! CM कमलनाथ को जन्मदिन की बधाई ,भक्तों ने फिर भी क्यों की उनकी जमकर खिंचाई |

दिग्गी तो सिर्फ़ दे रहे थे ज़नाब ! CM कमलनाथ को जन्मदिन की बधाई ,भक्तों ने फिर की जमकर खिंचाई |
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार अपने बयानों के कारण विवादों में रहते हैं
सोमवार को दिग्गी राजा टि्वटर मैं अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रॉलर गैंग के निशाने पर आ गए,
- आपको बता दें आज प्रदेश CM कमलनाथ का जन्मदिन है
- जिसको लेकर दिग्गी राजा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को जन्मदिन की बधाई दी है
- उन्होंने ट्वीट कर लिखा है “माननीय कमलनाथ जी के जन्मदिवस पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं”
माननीय कमल नाथ जी के जन्म दिवस पर उन्हें हार्दिक शुभ कामनाएं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) November 18, 2019
दिग्गी राजा के ट्वीट के बाद लोगों ने उनपर जमकर भड़ास निकाली , हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, पूर्व में भी हमने देखा है दिग्गी राजा के ट्वीट में देश विदेश से ट्विटर यूजर्स ट्रोल करते नज़र आते हैं
- एक यूजर्स दिग्विजय सिंह की ट्वीट पर लिख डाला- अरे दिग्गी चचा यहां भी मोदी जी ने बाजी मार ली तुम फिर पीछे रह गए 3 मिनट से
- दूसरे यूजर्स ने लिखा- आप इससे भी कम शब्दों में बधाई दे देते
- तीसरे यूजर्स ने लिखा – CM कमलनाथ आप की काली छाया से परे रहे तो कर पाएंगे अच्छा काम
वही अन्य यूजर्स ने दिग्गी राजा का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट पर लिख डाला कि “महोदय आपको इतिहास की पुस्तकों में बिल्कुल याद किया जाएगा एक सफल असफल नेता के रूप में याद किया जाएगा जहां जब आप सत्ता में थे तब कुछ न करने के लिए आपको धन्यवाद, अब आप बैठकर जन्मदिन की कामना शुभकामना देते रहें ”