कांग्रेस में अंतर्कलह जारी, इस विधायक ने कहा पार्टी के भीतर लोकतंत्र है ही नहीं...
मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले कांग्रेस का अंतर्कलह सामने आ रहा है. डॉक्टर गोविंद सिंह ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के भीतर लोकतंत्र है ही नहीं. कितने सालों से कार्यसमिति की बैठक ही नहीं हुई है.
मेहगांव सीट से डॉक्टर गोविंद सिंह के भांजे राहुल सिंह की दावेदारी के कारण सीट पर फैसला नहीं हो पा रहा था. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ यह साफ कर चुके हैं कि निजी एजेंसी से कराए गए सर्वे के आधार पर ही जिताऊ उम्मीदवार को चुनाव में टिकट दिया जा रहा है. और पार्टी की इस नई व्यवस्था पर ही डॉक्टर गोविंद सिंह ने आपत्ति जताई थी..
वहीं भाजपा ऐसे मौके में चौका मारने से पीछे नहीं हटती.. भाजपा ने भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लोकतंत्र को खत्म कर दिया है.
पर अब कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची जारी करते हुए मेहगांव से हेमंत कटारे को प्रत्याशी चुना है. आज कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है.