सभी खबरें

ढीमरखेड़ा : एसडीएम ने की खाद-बीज दुकानों की जांच, विक्रेताओं में मचा हडकंप 

कटनी/ढीमरखेड़ा/पानउमरिया से राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट – ढीमरखेडा एसडीएम सपना त्रिपाठी ने गुरूवार की शाम करीब साढे तीन बजे पान उमरिया में आधा दर्जन खाद-बीज दुकानों की आकस्मिक जांच की। इस दौरान एसडीएम नायब तहसीलदार हरि सिंह धुर्वेने उमरियापान के अंधेलीबाग, चंदीमाता चौक, स्टेट बैंक समीप खाद बीज दुकानों की जांच की। जिसमें एक खाद-बीज दुकान को सील भी किया गया हैं।

 

 

खाद बीज दुकानों में जांच कार्यवाही की भनक लगते ही क्षेत्र के खाद बीज से जुडे विक्रेताओं में हडकंप मच गया। इस बीच अनेक खाद बीज विक्रेता अपनी दुकान बंद कर भाग खडे हुए।

 

एसडीएम सपना त्रिपाठी ने बताया कृषि विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में चार दुकानों की जांच की गई हैं। इसमें तीन दुकानों से खाद-बीज के सैंपल भी लिये गये। जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद गडबडी पाये जाने पर कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम ने बताया क्षेत्र में खाद-बीज दुकानों की जांच लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button