सभी खबरें

धार मे रोटेशन के आधार पर खलेगी दुकाने – कलेक्टर बनोठ

धार से मनीष आमले की रिपोर्ट – कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने धार नगर पालिका की सीमा क्षेत्र में 50 प्रतिशत दुकानें रोटेशन के आधार पर प्रातः 08.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक दिनांक 15 जून 2020 तक खोले जाने के आदेश जारी किए है। जिसमें हटवाडा से आनंद चौपाटी, राजवाडा, पौ-चौपाटी तक (एम.जी. रोड), मोहन टाकिज पायल होटल से, धानमण्डी, आनंद चैपाटी, शनि गली मण्डी रोड तक (जवाहर मार्ग), मोहन टाकिज से हटवाडा, बख्तावर मार्ग, छत्री तिराहा तक, छत्री तिराहा से धारेश्वर मंदिर, मण्डी रोड, मोतीबाग चैक तक मुख्य मार्गो के बायी और स्थित दुकानें  6, 8, 10, 12, 14 जून 2020 को  एवं 5, 7, 9, 11, 13, 15 जून 2020 को दायी ओर की दुकानें खोली जाएगी।

समस्त दुकानों का पार्किंग स्थल दुकान के सामने की बंद स्थल की ओर रहेगा। दुध डेरी एवं दवाईयों की दुकानें एवं राज्य शासन द्वारा लायसेंस प्राप्त दुकानें, मोहल्ले की दुकानें रहवासी परिसर में स्थित दुकानें पुर्ववत आदेश अनुसार प्रतिदिन खुली रहेगी एवं सब्जी विक्रेताओं की दुकाने बंद रहेगी केवल हाथठेले एवं लोडिंग वाहन द्वारा होम डिलेवरी द्वारा सब्जी विक्रय की जाएगी। दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कराये जाने एवं बिना मास्क पहने व्यक्ति को सामग्री विक्रय करते पाये जाने की स्थिति में संबंधित विक्रेता-क्रेता के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button