जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न धार से मनीष आमले की रिपोर्ट : – कलेक्टर आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में नेहरू युवा केन्द्र धार के वित्तीय वर्ष 2020-21 की वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा हुई। बैठक में पिछले 6 माह से नेहरू युवा केन्द्र धार द्वारा कोविड -19 के प्रति जागरूकता अभियान तथा मास्क वितरण कार्य के बारे में जानकारी ली।
बैठक में कलेक्टर सिंह द्वारा फिट इंडिया अभियान फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज ( एक से 31 दिसंबर के मध्य) के अन्तर्गत विकासखंड व जिला स्तर पर विविध खेल कुद एवं योग कार्यक्रम का आयोजन किए जाने के निर्देष दिए। जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सन्तोष वर्मा के मार्गदर्शन में नालछा व सरदारपुर विकासखंड मे नदी घाटी क्षेत्र में चलाए जा रहे विकास व सौन्दर्यीकरण में नेहरू युवा केन्द्र धार से जुंडे युवाओं द्वारा प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के निर्देष दिए गए। बैठक में सिंह ने आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला पंचायत धार तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र धार के समन्वय से युवाओं को करियर के अवसर प्रदान करने हेतु प्रेरित किये जाने के लिए भी निर्देषित किया।