सभी खबरें

लॉकडाउन के समय कार्य करने वाली सेवा योद्धा संस्थाओं का धार जिला सेवा भारती समिति द्वारा किया गया सम्मान

संवेदना जीवित रहेगी जब तक समाज सेवा जीवित रहेंगी – निखिलेश माहेश्वरी

धार से मनीष आमले की रिपोर्ट – वैश्विक कोरोना महामारी में जब देश में लॉकडाउन चल रहा था उस समय आमजन एवं प्रवासी मजदूरों को दो वक्त की रोटी की परेशानी हो रही थी उस समय धार मे कई संस्था समाज सेवा कर रही थी। ऐसा ही परोपकारी कार्य धार जिला सेवा भारती समिति ने जिले में किया सेवा भारती ने गरीब और असहाय व जरूरतमंदो को 6 हजार राशन पैकेट वितरण करने का कार्य किया, इसी प्रकार धार शहर में कई सेवा योद्धा संस्थाओं  व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने यह पुनीत कार्य किया। सेवा भारती सदस्यों ने यह निर्णय लिया की जो भी इस जनसेवा का कार्य मे लगा है उसे सम्मानित किया जाय।

गत बूधवार सायं 7 बजे मिलन महल मे लॉकडाऊन नियमो का पालन करते हूए सभी संस्थाओं का सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला आयकर अधिकारी श्री अरुण कुमार शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री निखिलेश माहेश्वरी ,अध्यक्षता शिवालिक बैंक प्रबंधक जसवंत मोरे मंचासीन थे।

 

 

सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला आयकर अधिकारी अरुण कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा  की इस कोरोना काल ने मेरे सोचने का दृष्टिकोण ही बदल दिया हर व्यक्ति की आवश्यकता अलग है हर व्यक्ति के लिए ₹100 की वैल्यू अलग-अलग है संपन्न व्यक्ति के लिए रोटी कुछ नहीं मगर जो भूखा है उसके लिए रोटी जीवन है।

सम्मान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता निखिलेश माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में कहा की संवेदना जीवित रहेंगी तब तक समाजसेवा जीवित रहेंगी। सामाजिक कार्य हर मनुष्य को जीवन भर करना चाहिए इसमें कभी भी पीछे हटना नहीं चाहिए, मनुष्य मनुष्य के काम नही आएगा तो किसके काम आएगा। संवेदना प्रत्येक मनुष्य में बचपन से होती है किंतु कभी-कभी वह छुप जाती है संवेदना  संकटकाल में अधिक तीव्रता से आती है और वे सेवा कार्य के लिए प्रेरित करती है आपने सभी सेवा करने वाली संस्थाओं का धन्यवाद करते हुए कहा आप जब तक आप समाज सेवा का पुनीत कार्य कर रहे हैं समाज हर कठिनाई से बाहर आ जाएगा आपने सेवा के कई श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किए जो जिले में अनेक व्यक्ति एवं संस्थाओं द्वारा किए गए थे। 

कार्यक्रम की भूमिका एवं सेवा भारती के कार्यों पर जानकारी देते हुए अरविंद चौधरी ने कहा सेवा भारती का कार्य केवल संकटकाल में नहीं अपितु पूरे वर्ष भर चलता रहता है सेवा कार्यों की आवश्यकता सदैव रहती है आपने सेवा भारती के जिले भर में चलने वाले कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे सभी सेवा करने वाली संस्था एवं व्यक्तियों को एक सूत्र में पिरोने का है। 

अतिथि द्वारा जिन संस्थाओं सम्मान किया उसमें प्रमुख रूप से नित्य प्रसाद समिति,नित्यानंद आश्रम सेवा ट्रस्ट, काठमांडू पैनल समिति,निःस्वार्थ सेवा समिति,अग्रवाल समाज धार, सर्व ब्राह्मण समाज धार, दादी माँ परिवार, भोज शोध संस्थान, वैश्य समाज, बालाजी परिवार, साईं सेवा समिति, शिक्षा सेवा समिति धार,जय गुरुदेव संगत समिति, भोज जागरूक महिला मंडल ,भारत विकास परिषद धार, जैन समाज धार, अंकित जैन ग्रूप धार शामिल हैं। इस कार्यक्रम की एक विशेष बात रही मंच पर बैठे अतिथियों ने मंच से उतरकर सामने बैठे सभी सेवा योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया वे प्रत्येक सेवा यौद्धा  तक पहुंचे और उन पर फूलों की वर्षा की। 

कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र सोनाने व आभार सेवा भारती समिति कोषाध्यक्ष जसवंत मोरे ने माना। अतिथियों कोई स्मृति चिन्ह अनिल बोरदिया, शिव अग्रवाल एवं रितेश अग्रवाल ने भेंट किये। उक्त जानकारी देवेन्द्र सोनोने सचिव सेवा भारती ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button