सभी खबरें
धार : कलेक्टर आलोक सिंह ने रक्तदान शिविर में पहुँच कर, रक्तदाताओं के जज्बे को किया सलाम

धार : कलेक्टर आलोक सिंह ने रक्तदान शिविर में पहुँच कर, रक्तदाताओं के जज्बे को किया सलाम
धार से मनीष आमले की रिपोर्ट – : रक्तदान महादान सेवा समिति द्वारा जिला मुख्यालय स्थित निजी गार्डन में रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 106 रक्त यूनिट संरक्षित किया। आज कलेक्टर आलोक सिंह इस शिविर में पहुँचे तथा रक्तदाताओं की सराहना की।
डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि यह संस्था निरन्तर विगत 6 वर्षों से रक्तदान में सक्रिय हैं संस्था के सदस्यों के द्वारा लगभग 5,105 रक्तदान कर चुकी है। वही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी काल के समय में 500 से अधिक यूनिट रक्तदान कर चुकी है। आज शिविर में महिलाओं ने भी आगे आकर रक्तदान किया।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, समिति के सदस्य तथा बड़ी संख्या में रक्तदाता उपस्थित थे।