Breaking News : जेसीबी में दबने से तीन साल के मासूम की मौत गोसलपुर थाना अंतर्गत कैथरा गांव हिरण नदी पुल की घटना : जेसीबी का चालक मौके से फरार
.jpeg)
जेसीबी में दबने से तीन साल के मासूम की मौत
गोसलपुर थाना अंतर्गत कैथरा गांव हिरण नदी पुल की घटना : जेसीबी का चालक मौके से फरार
सिहोरा
गोसलपुर थाना अंतर्गत कैथरा गांव में मंगलवार देर शाम जेसीबी की चपेट में आकर एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद जेसीबी का चालक मौके से फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा सिविल अस्पताल भिजवाते हुए मामले को जांच में लिया है।
एसआई दीपू कुशवाहा ने बताया मुरेठ हिरण नदी के पुल का काम चल रहा है। पुल का काम करने के लिए उत्तर प्रदेश से कुछ मजदूर ठेकेदार के साथ काम में लगे हुए थे। हालांकि पुल के निर्माण का काम अभी बंद है। मजदूरी का काम करने वाले उत्तर प्रदेश निवासी जाकिर खान हिरण नदी पुल के पास कैथरा गांव में रह रहा था। जाकिर खान का तीन वर्षीय पुत्र वसीम खान पुल के पास खेल रहा था। उसी दौरान पुल निर्माण के काम में लगी जेसीबी का चालक वहां रखी गिट्टी को हटा रहा था। चालक ने जैसे ही जेसीबी को पीछे तरफ मोड़ा उसी दौरान जाकिर जेसीबी की चपेट में आ गया। जेसीबी की चपेट में आने से जाकर उसमें दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब तक परिजन वहां पहुंचते उसके पहले जेसीबी का चालक वहां से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा मर्चुरी भिजवाते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।