AIIMS प्रमुख ने तीसरी लहर को लेकर जताई चिंता, शिवराज सरकार में वैक्सीनेशन में बड़ी लापरवाही, 1 दिन में लगे दोनो डोज
AIIMS प्रमुख ने तीसरी लहर को लेकर जताई चिंता, शिवराज सरकार में वैक्सीनेशन में बड़ी लापरवाही
देश में कोरोना की दूसरी लहर लगभग थम चुकी है. पर तीसरी लहर को लेकर लगातार चिंता जताई जा रही है.
AIIMS प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर चिंता जताई है, उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की R-वैल्यू बढ़ रही है, यह चिंता का विषय है। हाल में इसके 0.96 से बढ़कर 1 हो जाना चिंता का कारण है। कुछ हिस्सों में जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं वहां तुरंत रणनीति बनाने की जरूरत है।केरल में इन दिनों सबसे ज्यादा केस आ रहे7 हैं। केरल के अलावा महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सक्रिय केस 78 हजार 962 हैं, कर्नाटक में 24 हजार 144 सक्रिय केस आंध्र_प्रदेश में 21 हजार 19 और तमिलनाडु में 20 हजार 524 सक्रिय केस हैं।
मप्र में तीसरी लहर को लेकर लगातार जारी की जा रही है चेतावनी :-
तीसरी लहर को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने लोगों को तीसरी लहर से निपटने की तैयारी भी कर रहे हैं। हालांकि लगातार तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की जा रही है।
धार में वैक्सीनेशन के दौरान बड़ी लापरवाही:-
मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन में लगातार बड़ी लापरवाही सामने आ रही है अब धार से बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. जहां वैक्सीनेशन के दौरान एक ही इंसान को एक ही दिन में दो डोज़ लगा दी गई.
पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में 17 नए मामले सामने आए हैं.इंदौर में 5 सागर में चार जबलपुर में तीन भोपाल में जो बड़वानी बैतूल में 11 में मरीज की पुष्टि हुई है.
जन सहयोग से मध्य प्रदेश का पहला ऑक्सीजन प्लांट :-
मध्यप्रदेश में पहला ऑक्सीजन प्लांट जन सहयोग से बेगमगंज के सिविल अस्पताल परिसर में लग कर तैयार हो चुका है करीब 30 लाख की लागत से बनकर यह प्लांट तैयार हुआ है ऑक्सीजन प्लांट को लेकर पूरे शहर में खुशी का माहौल है.
कोरोना के समय में ऑक्सीजन की मारामारी को देखने के बाद जन सहयोग द्वारा यह ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है.