सभी खबरें

Breaking Bhopal : भोपाल के कई इलाकों में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू , सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने में पाबंदी

Bhopal Breaking : Gautam : भोपाल कण्ट्रोल रूम (Control Room) द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, भोपाल के कई इलाकों में तत्काल प्रभाव से लागु होगी धारा 144। एनआरसी या सीएए के पक्ष या विरोध में कोई भी व्यक्ति या संगठन बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन या रैली निकालने हेतु सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं डाल पाएंगे। भोपाल पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर निगाह रखी जा रही है। और पोस्ट डालने वालों के खिलाफ बैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी।

भोपाल कलेक्टर श्रीमान तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा भोपाल के निम्नांकित क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई है। भोपाल शहर के नगर निगम सीमा क्षेत्र में बिना अनुमति के किलोलपार्क, सिंधी कॉलोनी चैराहा, भोपाल टाकीज चैराहा, भारत टाकीज चैराहा, पीरगेट, जिन्सी चैराहा, लिली टॉकीज, शब्बन चैराहा, रोयल मार्केट, अंबेडकर पार्क, सेकेण्ड स्टाप, बरखेड़ा पठानी, बिजली कॉलोनी, अशोकागार्डन, प्रदेश भाजपा कार्यालय, प्रदेश काग्रेस कार्यालय, पर परंपरागत  धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के अलावा किसी प्रकार की रैली, आम सभा, जुलूस , धरना -प्रदर्शन , के आयोजन पर तत्काल प्रभाव से दो माह तक प्रतिबंध लगाया गया है।

इस आदेश के प्रभावशील रहने की अवधि के दौरान कोई भी ब्यक्ति प्रतिबंधित क्षेत्रों में पुतला दहन, धरना प्रदर्शन आम सभा, रैली आंदोलन नहीं करेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने वाला व्यक्ति भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दण्ड के भागी होंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button