Dhaar : गंधवानी में आबकारी विभाग का छापा, 33 पेटी अवैध शराब जप्त

धार / खाईद जौहर – मध्यप्रदेश के धार से एक बड़ी खबर सामने आ रहीं है, जहां आबकारी विभाग ने छापामार कार्यवाई करते हुए तीन पेटी तथा वास्को बियर की तीस पेटी, 261 बल्क लीटर शराब जप्त की हैं। यह कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेश जैन, आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला तथा आरक्षक पदमा बघेल, रतना अमलियार, मुदस्सर कुरैशी की टीम द्वारा की गई।
बताया जा रहा है कि कलेक्टर श्रीकांत बनोठ के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त नागेश्वर सोनकेशरी के मार्गदर्शन में जिले के वृत्त गंधवानी में ग्राम कुडुजेता से रॉयल नाईट व्हिस्की की तीन पेटी तथा वास्को बियर की तीस पेटी 261 बल्क लीटर में शराब जप्त की गई। कहा जा रहा है कि संयुक्त सामग्री की कीमत लगभग 56400/-रु हैं।
बता दे कि आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) सहपठित धारा 34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया हैं। फ़िलहाल इस पुरे मामले की जांच की जा रहीं हैं।