दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के मतगणना में शुरुआती रुझानों में ABVP सभी 4 सीटों पर आगे चल रही है.

गुरुवार को दिल्ली में हुए छात्र चुनाव में 39.9 प्रतिशत मतदान के बाद शुक्रवार को मतगणना लगातार हो रही हैं . शुरुआती रुझानों में एबीवीपी (ABVP) सभी 4 सीटों पर आगे चल रही है. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के लिए गुरुवार को हुए मतदान में 39.90 प्रतिशत छात्रों ने अपने मताधिकार 
का प्रयोग किया. यह मतदान पिछले साल के मुकाबले तक़रीबन  5% कम है.
पिछले साल तीन पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और एक पर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने जीत दर्ज की थी.
करीब 1.3 लाख छात्र चुनाव में मतदान करने के लिए योग्य थे 144 EVM छात्र संघ चुनाव के लिए और 137 EVM कॉलेज संघ चुनाव के लिए इस्तेमाल की गईं थी 
चार महिलाओं सहित 16 प्रत्याशियों की किस्मत इस चुनाव में दांव पर है और इसके लिए 52 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
गुरुवार को हुए मतदान में 39.90 प्रतिशत छात्रों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पिछले साल 44.46 प्रतिशत छात्रों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के मतगणना में शुरुआती रुझानों में एबीवीपी सभी 4 सीटों पर आगे चल रही है.

 

Exit mobile version