मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले में आया नया मोड़ : सभी लड़कियां निकली जीवित !
- बिहार मुजफ्फरपुर आश्रय गृह केस में नाटकीय बदलाव आया है
- अपनी जाँच में सीबीआई ने सभी लड़कियों को जीवित पाया है |
दिल्ली : बिहार मुजफ्फरपुर आश्रय गृह केस में नाटकीय बदलाव आया है | सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है, की आश्रय गृह से गायब सभी 35 लड़कियों को बरामद के लिया गया है ,तथा सभी लड़कियां जीवित हैं | सीबीआई के लिए अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने कोर्ट को बताया की सीबीआई ने सभी आरोपों की जाँच की है | अपनी जाँच में सीबीआई ने सभी लड़कियों को जीवित पाया है | मालूम हो की मुजफ्फरपुर आश्रय गृह में मानव कंकाल मिलने पर पुरे राज्य में सनसनी फेल गयी थी | इस पर वेणुगोपाल ने कहा की मिले नरकंकालों की फॉरेंसिक जाँच में यह पाया गया है की , ये कंकाल किसी पुरुष और महिला की थीं , नाकि किसी लड़की की | आगे उन्होंने बताया की सभी लड़कियों का NIMHANS के द्वारा कॉउन्सिलिंग किया गया है | वकील अपर्णा भट्ट ने सीबीआई की जाँच पर संतुष्टि जताई है | ज्ञात हो मुज़फ्फरनगर आश्रय गृह में लड़कियों के साथ रेप की बातें भी सामने आई थी |