जहाँ शहनाई की तैयारी थी वहाँ अब पसरा है मातम

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक बार फिर चर्चा में है|यहां एक अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी को मंगलवार रात बेरहमी से पीटा गया, और बाद में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इस घटना से लोगों में आक्रोश का माहौल है। वहीं, बूढ़े पिता का रो-रोककर बुरा हाल है। उनका कहना है कि, आलमबाग के मवैया क्षेत्र में बीते पांच सालों से स्मैक व गांजे का कारोबार हो रहा है जिसका विरोध शिशिर कई बार कर चुके हैं।उनकी मौत के पीछे की वजह भी यही बताई जा रही है ।
अगले माह शिशिर की सगाई होने वाली थी जिस घर में खुशियों की शहनाई बजनी थी वहां अब मातम पसरा है |हत्याकांड का मुख्य आरोपी विनायक दो माह पहले जेल से छूटकर आया था। मृतक के बड़े भाई का आरोप है कि, घटना से पहले इंस्पेक्टर को शिशिर ने फोन किया था।परिजनों ने कृष्णा नगर थाने पर पूरे मामले में लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस हत्याकांड में आरोपी विनायक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य लोगों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।अगर यही तत्परता पुलिस पहले दिखाती तो शायद शिशिर की जान बच सकती थी|
इस मामले पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा की उत्तर प्रदेश अपराधियों के हाथ में है और यहाँ कोई कानून व्यवस्था नहीं है|