दिल्ली :नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर जहां एक तरफ देश के सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहें हैं। तो वहीं दूसरी तरफ अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने भी अपना बयान जारी किया है। दरअसल वसीम रिजवी ने कहा है कि दिल्ली हिंसा AIMIM के नेताओं और वारिस पठान के बयानों के कारण हुआ है। उन्होंने शाहीन बाग में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर भी तंज कसते हुए कहा है कि यह हिंसा शाहीन बाग मैं बैठी दादी, नानी की जिहालत का नतीजा है। उन्होंने सभी से अनुरोध करते हुए कहा है कि” मैं हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि कांग्रेसी जहर का प्याला लोग ना पिए, कांग्रेस के जाल में फंसकर हुकूमत के खिलाफ माहौल मत बनाए , हुकूमत देश और CAA कानून हमारा। आपस में मरने वालों को कोई शहीद नहीं कहता।