नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- भाजपा का परसेंटेज 39 % के आस पास पहुँच चूका है वहीं आप 53% तक पहुँच गया है। सीटें आप की बात करें तो 57 पर पहुँच चुकी हैं और भाजपा की सीट 13 तक पहुँच चुकी है। आम आदमी पार्टी लगातार बढ़त की तरफ दिख रही है। आप के अरविन्द केजरीवाल के सर पर दिल्ली के जीत का ताज सजने वाला है।
बीजेपी दिल्ली के चुनाव को मोदी बनाम केजरीवाल नहीं बना पायी। इस समय के आंकड़े में आप का जीतना तय है और कांग्रेस अभी तक अपना खाता भी नहीं खोल पाई है।
वहीँ खबर यह भी है कि दिल्ली में भाजपा के तरफ से कोई बड़ा चेहरा न होना ही बीजेपी के हार की वजह है। भाजपा ने मोदी के चेहरे पर दिल्ली में सरकार बनाने का सोचा था पर सारा फंडा धरा का धरा रह गया।
नरेंद्र मोदी के नाम पर दिल्ली को भाजपा हार गई। कोई बड़ा चेहरा न होना दिल्ली हार की मुख्य वजह है।