Delhi Election :- शिवराज के "जनसभा" का आयोजन, कहा भाजपा जनता को केजरीवाल के झूठे वादों से मुक्त कराएगी

नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में जनता को सम्बोधित कर रहे हैं। आज 5 जगहों पर शिवराज के “जनसभा” (Jansabha) का आयोजन किया गया है।
दिल्ली के विकास और जनता के कल्याण के लिए @BJP4India संकल्पित है। आइये, केजरीवाल के झूठे वादों और दमघोंटू विकास के मॉडल से बचकर वास्तविक विकास की ओर कदम बढ़ाने पर गंभीरता से चर्चा करें, हम सब मिलकर संवाद करें।#DelhiWithBJP#BJPWinningDelhi #BJP4Delhi pic.twitter.com/44Wcxq946i — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 1, 2020 “>http:// दिल्ली के विकास और जनता के कल्याण के लिए @BJP4India संकल्पित है। आइये, केजरीवाल के झूठे वादों और दमघोंटू विकास के मॉडल से बचकर वास्तविक विकास की ओर कदम बढ़ाने पर गंभीरता से चर्चा करें, हम सब मिलकर संवाद करें।#DelhiWithBJP#BJPWinningDelhi #BJP4Delhi pic.twitter.com/44Wcxq946i — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 1, 2020
शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीट के माध्यम से दिल्ली की जनता से कहा है कि दिल्ली के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से समर्पित है।
जनसभा के बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि आप सभी को केजरीवाल (Kejrival) के झूठे वादों से मुक्त करने के लिए जनसभा का आयोजन किया गया है जिसमे सभी की बातों को सरलता से सुना जायेगा और गंभीरता से विचार किया जाएगा।
शिवराज आज शकूरबस्ती, बादली, मॉडल टाउन, घौण्डा और दिल्ली में “जनसभा” करेंगे।
सबसे पहले सभा शकूरबस्ती में 1:00 बजे दोपहर को की जाएगी। उसके बाद शिवराज शाम 04:00 बजे बदली पहुंचेंगे। शाम 06:00 बजे मॉडल टाउन में सभा का आयोजन है। मॉडल टाउन में सभा को सम्बोधित करने के बाद शिवराज शाम 07:00 बजे घौण्डा पहुंचेंगे। घौण्डा में वह 2 स्थानों पर जनसभा करेंगे।