नई दिल्ली – चुनाव नतीजों के बाद जहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार खुशिया मना रहे थे, उसी समय कुछ अज्ञात लोगों ने दिल्ली के महरौली से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश यादव (Naresh Yadav) के काफिले पर हमला कर दिया। इस हमला में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा हैं।
बताया जा रहा है कि ये हमला मंगलवार देर रात हुआ, जब विधायक नरेश यादव चुनावी नतीजे आने के बाद मंदिर से वापस लौट रहे थे।
नरेश यादव के मुताबिक, जिस वाहन में वो बैठे हुए थे, उस पर करीब 4 राउंड फायर किये गए। नरेश यादव ने बताया कि इस हमले के पीछे का कारण क्या है मुझे नहीं पता, लेकिन यह अचानक हुआ था। उन्होंने आगे कहा मुझे यकीन है कि अगर पुलिस ने सही तरीके से जांच करेगी तो हमलावरों को जल्द पकड़ लेगी।
वहीं, पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि कर ली है कि इस हमले में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। पुलिस ने कहा कि दिल्ली के किशनगढ़ फोर्टिज चौक के पास से AAP विधायक नरेश यादव का काफिला गुजर रहा था। उसी वक्त कुछ अज्ञात हमलावरों ने काफिले में मौजूद दो लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।