सभी खबरें

Delhi Elections 2020 : अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा को दिया चैलेंज, बोले अपना सीएम फेस बताये भाजपा हम खुले मंच पर बहस को तैयार

 

  • जनतंत्र में जनता को सीएम चुनने का हक़ होता है न की अमित शाह को

Delhi Assembly Election :- दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपना मैनिफेस्टो आज जारी कर दिया है। इसी दौरान अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा (BJP) पार्टी को चैलेंज किया है कि कल एक बजे तक भाजपा अपना सीएम (CM) कैंडिडेट बता दे। उन्होंने कहा, “जनतंत्र में जनता का हक़ होता है कि वे अपना सीएम कैंडिडेट तय करें न की अमित शाह “।

जनता जानना चाहती है सीएम फेस
अरविन्द केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली के लोग ये चाहते हैं कि भाजपा अपना सीएम कैंडिडेट जारी करें उसके बाद मैं उनसे खुले मंच पर बहस करने को तैयार हूँ। वे चाहे तो अपने-अपने पसंद के एंकर भी रख सकते हैं एक उनके पसंद का एक हमारी पसंद का। सारी चीजें जनता के सामने होना चाहिए और उनको सवाल जवाब का मौका मिलना चाहिए”। आगे उन्होंने कहा, “जनता जानना चाहती है कि भाजपा अपना सीएम फेस बताये। जनतंत्र में जनता सीएम चुनती है न की कोई और लेकिन अमित शाह चाहते हैं कि जनता उन्हें वोट दे दे उसके बाद सीएम अमित शाह खुद तय करें। अमित शाह को हक़ नहीं है कि वे दिल्ली की जनता के लिए चेहरा चुने ये काम जनता खुद करेगी। मैं जगह जगह जाकर कहता हूँ कि आपका दिया हुआ हर वोट मेरे यानी अरविन्द केजरीवाल के पास आएगा तो अगर भाजपा को वोट दिया जाए तो वो किसको जाएगा ये जनता को पता होना चाहिए और अगर नहीं पता है तो वो सारा वोट गड्ढे में जाएगा। भाजपा को दिया एक-एक वोट बेकार जाएगा”। उन्होंने कहा अगर मान लिया जाए की जनता ने भाजपा को वोट दे दिया और उन्होंने किसी अनपढ़ गंवार को सीएम बना दिया तो यहाँ की जनता तो परेशान हो जायेगी वह दिल्ली चला ही नहीं पायेगा सही से”।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि, 2015 में दिल्ली विधानसभा में पारित किया गया दिल्ली जन लोकपाल बिल पिछले 4 वर्षों से केंद्र सरकार के पास लंबित है।पर केडंरा इसपर कोई भी फैसला नहीं कर रही है। वहीँ AAP सरकार बिल को पास करवाने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button