दिल्ली चुनाव/ शाह के साथ बैठक में जावड़ेकर बोले- एग्जिट पोल गलत हो सकते हैं नतीजों का इंतजार करें

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली चुनाव में मतदान के बाद शनिवार को पार्टी मीटिंग हुयी, जिसमें नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए। गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हुई इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आम आदमी पार्टी के जीत के दावों को नकार दिया और कहा कि एग्जिट पोल्स गलत हो सकते हैं। इसलिए नतीजों का इंतजार कीजिये। साथ ही ये भी कहा, “दिल्ली चुनाव भाजपा ही जीतेगी और एग्जिट पोल्स और अंतिम नतीजों में बड़ा अंतर आने वाला है। लोकसभा चुनाव में भी एग्जिट पोल्स गलत साबित हुए थे।”
जावड़ेकर ने ये भी कहा, “हमने जमीन में काम किया और जमीनी सच्चाई देखी है, अच्छी प्रतिक्रिया मिलती दिख रही है। 11 फरवरी को आने वाले रिजल्ट सबको चौकाने वाले होंगे, हम सत्ता में पूर्ण बहुमत से आ रहे हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी एग्जिट पोल्स के गलत होने की बात कही है।” इधर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पार्टी के वोटर्स काफी देर से वोट देने के लिए निकले। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल्स की गणित आजकल ठीक नहीं होती, इसके आंकड़े सिर्फ 4 से 5 बजे तक के ही होते हैं। एग्जिट पोल्स पहले भी गलत साबित हुए हैं।” लेखी ने यह भी बताया कि मीटिंग में नेताओं के बीच एग्जिट पोल्स पर भी चर्चा हुई।
चर्चा करते हुए जावडेकर ने कहा देश की तरह दिल्लीवासी भी बदलाव चाहते हैं और अज बदलाव के लिए वोट डाला है। भाजपा 70 में से 45 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाने जा रही है।