नई दिल्ली – साल 2013 और 2015 की तरह अरविंद केजरीवाल तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान पर होगा। इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया हैं। जानकारी के अनुसार इस समारोह में एक लाख लोगों के पहुंचेंने की उम्मीद जताई जा रहीं हैं। गोपाल राय ने कहा है कि समारोह में लगभग एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद हैं। उन्होंने बताया कि आम आदमी छह गेटों- गेट नंबर 4, 5, 6, 7, 8 और 9 से रामलीला मैदान में प्रवेश कर सकेंगे।
बता दे कि रामलीला मैदान में पूरी 45 हजार कुर्सियां लगवाई गई हैं। सभी कुर्सियां किसी वीआईपी गेस्ट के लिए नहीं बल्कि दिल्ली की उस जनता के लिए लगाई गई हैं जिसने दिल्ली के सिंहासन पर आम आदमी पार्टी को एक बार फिर बैठा दिया हैं।
सुरक्षा के किये गए कड़े इंतेज़ाम
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, रामलीला मैदान और उसके आसपास लगभग 5,000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, 125 सीसीटीवी कैमरे और 12 एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि खड़े होकर देखने के लिए भी मैदान में पर्याप्त जगह रहेगी।
इन दिग्गजों को किया गया शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, दिल्ली के सातों सांसदों, नवनिर्वाचित आठों बीजेपी विधायकों और सभी नगर निगम पार्षदों को भी आमंत्रित किया गया हैं। इसके अलावा AAP ने चुनाव परिणाम के दिन पार्टी कार्यालय परिसर में अपने पिता के साथ केजरीवाल के पुराने गेटअप में पहुंचे एक साल के 'छोटे मफलरमैन' अव्यान तोमर को भी खासतौर से आमंत्रित किया हैं।
अरविंद केजरीवाल के साथ ये 6 मंत्री लेंगे शपथ
अरविंद केजरीवाल आज दोपहर सवा 12 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। अरविंद केजरीवाल के साथ उनके 6 विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेगें, ये वही नेता हैं, जो अरविंद केजरीवाल की पिछली सरकार में भी मंत्री रहे हैं। जिनमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम जैसे बड़े नाम शामिल हैं। ये सभी आज केजरीवाल के साथ मंत्री पद की शपथ लेंगे।