दीपक बावरिया ने सिंधिया का किया खुलकर समर्थन, बताया सड़कों पर उतरने वाले बयान को सही
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर मध्यप्रदेश में घमासान मचा हुआ हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा था। इसके अलावा कमलनाथ कैबिनेट के कुछ मंत्रियों का नाम भी पीसीसी चीफ की दौड़ में हैं। वहीं, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन का नाम भी चर्चा में बना हुआ हैं। जबकि, मध्यप्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शोभा ओझा का नाम भी प्रदेश अध्यक्ष की रेस में शामिल हैं।
हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजे जाने को लेकर अटकलें तेज़ हैं। सूत्रों की माने तो सिंधिया का राज्यसभा जाना तय हैं।
इसी बीच देश प्रभारी दीपक बावरिया ने बड़ा बयान देकर सबकों चौंका दिया हैं। बावरिया का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष कोई महिला भी हो सकती हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता के सड़कों पर उतरने वाले बयान को लेकर भी समर्थन किया। बावरिया ने कहा कि सिंधिया ने भी वचन पत्र को पूरा करने की बात कही है, इसमें गलत कुछ भी नहीं है अगर मैं भी होता तो यही कहता, सिंधिया ने जो कहा वह सही हैं।
प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने आगे कहा कि पीसीसी चीफ में सिंधिया का नाम सबसे आगे हैं।
बता दे कि अबतक सिंधिया के बयान पर केवल समर्थक मंत्री ही समर्थन कर रहे थे, लेकिन अब बावरिया ने भी उनका खुलकर समर्थन किया हैं।
वहीं, दीपक बावरिया ने कहा कि निगम-मंडल में नियुक्तियों का सिलसिला 15 दिनों में शुरू हो जाएगा। नियुक्तियां क्राइटेरिया के आधार पर की जाएंगी। सीएम कमलनाथ के साथ चर्चा हो चुकी हैं।