उत्तराखंड/प्रियंक केशरवानीः- पांचो राज्यों में चुनाव के बाद भाजपा को 4 राज्यों में जीत हांसिल हो चुकी है, जिसके बाद आज उत्तराखंड से पुष्कर सिंह धामी को फिर से मुख्यमत्री की शपथ ग्रहण होना था और मुख्यमंत्री की गद्दी में बैठने से पहले ही वहां के पूर्व सीएम हरीश रावत ने पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए निशाना साधा है कि भाजपा ने अपने तमाम वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर चुनौतीपूर्ण निर्णय लिया है और फिर से पुष्कर सिंह धामी राज्य के विकास के बेहतर काम करेंगे, हरीश रावत ने पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए कहा है कि 6 महीने के कार्यकाल के दौरान अपनी अच्छी छवि बनाई, जिसकी वजह से वह जनता के वोट को अपने पक्ष में कन्वर्ट करने में कामयाब रहें हैं।