सभी खबरें
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते वीर दुर्गादास जयंती को छोटे स्तर पर मनाने का लिया निर्णय

गंधवानी से मनीष आमले की रिपोर्ट : क्षत्रिय राठौड़ समाज के वीर शिरोमणि दुर्गादास जयंति प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाई जाती हैं। लेकिन वर्तमान दौर में कोरोना वैश्विक महामारी के चलते सभी समाजजनों ने निर्णय लिया कि इस बार सभी कार्यक्रम निरस्त करते हुए सादगी पूर्ण रूप से समाजजनों ने राठौड़ धर्मशाला में वीर दुर्गादास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा की चर्चा की गई।
कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष रविन्द्र राठौड़, कोषाध्यक्ष मुकेश राठौड़, वरिष्ठजन मिश्रीलाल जी, जितेंद्र राठौड़, कृष्ण राठौड़, राहुल राठौड़, वीरेंद्र राठौड़, मोहन राठौड़ (मोंटू) विष्णु राठौड़, अंतिम राठौड़, आयुष राठौड़, तरुण राठौड़, मिलन राठौड़, दिव्यांश राठौड़ आदि समाजजन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।