भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष का निधन, देशभर में दौड़ी शोक की लहर
जयपुर : कोरोना संकटकाल और लॉक डाउन के बीच बीजेपी के लिए एक बार फिर दुःखद खबर सामने आई हैं। जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा का शुक्रवार देर रात निधन हो गया।
बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे 95 साल के थे। शुक्रवार को उनके निधन के बाद जयपुर के परकोटे स्थित गणगौरी बाजार में उनके पैतृक निवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया।
वहीं, उनके निधन के बाद पीएम मोदी सहित कई दिग्गजों ने शोक जताया हैं। इधर, पार्थिव देह के अंतिम दर्शनों के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, सांसद रामचरण बोहरा सहित प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता वहां पहुंचे हैं।
बता दे कि भंवरलाल शर्मा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष के साथ पूर्व में भैरोंसिंह शेखावत की सरकार में मंत्री रहे थे। वे प्रदेश में लगातार छह बार विधायक रहे और तीन बार पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रहे थे।