BJP के वरिष्ठ नेता का निधन, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर

ऋषिकेश – कोरोना काल (Corona) के दौरान देश व प्रदेश से आम आदमी सहित नेताओं (Leader's) अधिकारियों (Officers) के दुःखद निधन की खबरें सामने आ रहीं हैं। कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) के दौरान अब तक कई नेता (Leader's), मंत्री (Minister's), विधयाक (MLAs), अधिकारी (Officer) अपनी जान गंवा चुके हैं।
इसी बीच एक और दुःखद खबर सामने आ रहीं हैं। ये दुःखद खबर भाजपा (BJP) खेमे के लिए है, जहां जनसंघ के जाने-माने सक्रिय नेता और भाजपा के वरिष्ठ सुरेश चंद्र शर्मा (BJP Senior Leader Suresh Chandra Sharma) का निधन हो गया हैं।
बताया जा रहा है कि 85 वर्षीय भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश चंद शर्मा काफी समय से अस्वस्थ थे। इसके बाद उन्हें एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
उनके निधन से पूरी पार्टी में शोक की लहर दौड़ पड़ी हैं। पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर दुःख जताया हैं।