सभी खबरें

दमोह विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने इस दिग्गज नेता पर जताया भरोसा, दिया टिकट, अब सीधा मुकाबला राहुल लोधी से 

मध्यप्रदेश/दमोह – पांच राज्यों में हो रहे चुनाव के साथ एमपी के दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना हैं। वहां 17 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को नतीजे घोषित होंगे। लेकिन इस चुनाव में जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस पूरा दम लगा रहे हैं। बता दे कि दमोह विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के दल बदलने से खाली हुई हैं। 

इस सीट को जीतने के लिए कांग्रेस ने एक बार फिर दिग्गज नेता अजय टंडन (Ajay Tondon) पर भरोसा जताया हैं। पार्टी ने तीसरी बार दमोह विधानसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार बनाया हैं। जिसके बाद उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए राहुल लोधी से होगा। लोधी यहां के सिटिंग विधायक थे। 

हालांकि, अजय टंडन का इससे पहले दो बार पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया से मुकाबला हो चुका हैं। मलैया 6 बार इस सीट से विधायक रह चुके हैं। लेकिन पिछले चुनाव में कांग्रेस के राहुल लोधी ने उन्हें हरा दिया था। साल 2018 से पहले के दो विधानसभा चुनाव में अजय टंडन कांग्रेस के उम्मीदवार थे, लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार जयंत मलैया से चुनाव हार गए थे। 

लेकिन अब अजय टंडन की सीधी टक्कर कांग्रेस छोड़कर BJP में शामिल हुए राहुल लोधी से होगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक दमोह सीट को लेकर तैयार पैनल में 2 नामों को शामिल किया गया था। पहला नाम अजय टंडन और दूसरा नाम मनु मिश्रा का था। लेकिन, पार्टी ने फिर से अजय टंडन के नाम पर मोहर लगा दी। कांग्रेस को लगता है कि पिछले चुनाव की तरह इस बार जयंत मलैया का असंतोष उसे फिर जिता देगा। बहरहाल इस उपचुनाव में कौन जीतता है ये देखना काफी दिलचस्प हो गया हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button