उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में वेज बिरयानी बेचने पर दबंगों ने दलित को पीटा, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा में वेज बिरयानी बेचने पर दबंगों ने दलित को पीटा, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में कुछ दबंगों द्वारा गांव के ही एक वेज बिरयानी बेचने वाले दलित युवक को बुरी तरह पीटा गया और साथ ही उसको जातिसूचक शब्द भी बोले। आरोपियों ने इस पूरी घटना की वीडियो भी बनाई जो बाद में वायरल हो गयी. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ जाँच में जुट गयी.
मामला यूपी के गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके का है. यहाँ के निवासी 43 वर्षीय लोकेश कुमार अपना जीवनयापन करने के लिए गाँव में ही वेज बिरयानी बेचते है. शनिवार को भी वह अपने ठेले पर बिरयानी बेच रह थे कि तभी गाँव के ही 4 युवक गाडी में आये और गाड़ी से उतरकर लोकेश के ठेले पर तोड़फोड़ करने लगे. तोड़फोड़ के साथ ही उन्होंने लोकेश के साथ बुरी तरह से मारपीट की और उनके लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया.इसके अलावा आरोपियों ने लोकेश को दुबारा कभी बिरयानी न बेचने की धमकी भी दी. पूरा मामला एक वीडियो में कैद हो गया जो आरोपियों द्वारा ही बनाया गया है. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पीड़ित ने इस मामले पर रबूपुरा थाने में आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर अपनी जाँच शुरू कर दी है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में यह दलितों के प्रति हुई हिंसा की कोई नयी घटना नहीं हैं। इससे कुछ समय पूर्व भी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में उत्पीड़न से तंग आकर आतमहत्या कर ली थी. वही जौनपुर में भी दलित समुदाय के तीन युवकों को चोरी करने के शक पर भीड़ द्वारा पीटा गया था.