सभी खबरें
INDVSWI Match Breaking News: भारत ने मेहमानों को दिया 288 रनो का लक्ष्य
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 288 रनो का लक्ष्य रखा है. भारत ने रोहित शर्मा के 36, श्रेयश अय्यर 70, ऋषभ पंत 71, केदार जाधव 40 रन, जडेजा के 21 रन की बदौलत यह स्कोर खड़ा किया. भारत ने आठ विकेट खोकर 288 रन बनाये.