कटनी:- दबंग शिक्षक आदिवासी, हरिजन किसानों की लगभग सौ वर्षों की काविज भूमि पर कब्जा हटा कर स्वयं का किया कब्जा
कटनी/राजेंद्र कुमार चौरसिया:- कटनी जिला-जनपद ढीमरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आमाझाल का मामला आया प्रकाश में ग्रामीण आदिवासी,हरिजन ठाकुर किसानों ने बताया कि हम समस्त किसान गरीब परिवार से हैं। हमारे पूर्वजों ने लगभग सौ वर्षों से खेती किसानी का कार्य करते आ रहे हैं। उसी भूमि पर हम समस्त लोग खेती किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं किन्तु गांव के ही कैलाश सिंह सोलकी, पुष्पराज सौंलकी दबंगता दिखाते हुए सभी किसानों की जमीन छीन कर स्वंय का कब्जा कर गरीब किसानों को भूमि से हटा दिया एवं उसी भूमि पर लगी हुई राहर, तिली, उड़द फसल को टेक्टर चला कर नष्ट-भ्रष्ट कर दी गई है एवं चना की बोनी कर दी गई है। किसानों ने एक लिखित शिकायत बना कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया की यह दबंग शासकीय कर्मचारी निवार पहाड़ी होस्टल में प्रभारी के पद पर पदस्थ हैं लगभग 20 एकड़ शासकीय भूमि में कब्जा किया गया है । जिसका खसरा नंबर 414,420,421,415 है जो की नवरंगी शासकीय भूमि है। गरीब किसान राकेश सिंह,अजयभान सिंह,वीरन भूमिया,धनाई चमार, चिरौंजी चमार,गोरा चमार, जुग्गी चमार, धनीराम चमार ने शिकायत की.