क्राईम ब्रांच एवं थाना गंधवानी पुलिस को मिली बडी सफलता , चार वर्षो से हत्या के अपराध में फरार ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
क्राईम ब्रांच एवं थाना गंधवानी पुलिस को मिली बडी सफलता
चार वर्षो से हत्या के अपराध में फरार ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
धार से मनीष आमले की रिपोर्ट – : धार जिलें में चोरी, लूट, डकैती, हत्या की बढती घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं लंबे समय से चोरी, लूट, डकैती, हत्या के केस में फरार चल रहे इनामी बदमाशों की धडपकड़ करने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने निर्देश दिए थे।
13 जुलाई को क्राईम ब्रांच प्रभारी संतोष पाण्डेय को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना गंधवानी अंतर्गत ग्राम देदली बी का रहने वाला ईनामी बदमाश लोकेश उर्फ लोणिया भील, जो थाना गंधवानी में हत्या के अपराध में नामजद ईनामी आरोपी होकर लंबे समय से फरार चल रहा है, वह खडकी फाटा मनावर-गंधवानी रोड़ पर हाथ में धारदार फलिया लेकर आने जाने वाले राहगीरो को डरा धमका रहा है।
मुखबिर की सूचना महत्वपूर्ण होने से सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। क्राईम ब्रांच एवं थाना गंधवानी पुलिस टीम को उचित निर्देशन देकर कार्यवाही हेतु लगाया गया। क्राईम ब्रांच टीम एवं थाना गंधवानी टीम तत्काल खडकी फाटा मनावर-गंधवानी रोड़ पहुची, जहां टीम को मुखबिर द्वारा बताये गए हुलिये का एक व्यक्ति, हाथ में धारदार फलिया ले जाते मिला। जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम- लोकेश उर्फ लोणिया पिता नवलसिंह भील निवासी देदली बी थाना गंधवानी जिला धार का होना बताया। क्राईम ब्रांच एवं थाना गंधवानी पुलिस द्वारा आरोपी लोकेश भील को थाना गंधवानी लाया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 217/20 धारा 25(2) आम्र्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी लोकेश भील थाना गंधवानी के अपराध क्रमांक 377/16 धारा 302, 201, 34 भादवि में लंबे समय से फरार चल रहा था, उक्त अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी लोकेश भील ने पुलिस टीम को बताया कि उसने वर्ष 2016 में अपने तीन अन्य साथी मंशाराम पिता रतन भील, शांतिलाल पिता अमरसिंह भीलाला, मनोहर पिता दवलसिंह भीलाला निवासीगण ग्राम देदली बी थाना गंधवानी
के साथ मिलकर गोविन्द्र पिता रायसिंह भीलाला निवासी देदली बी की हत्या की थी। थाना गंधवानी पुलिस द्वारा वर्ष 2016 में उक्त अपराध में मंशाराम, शांतिलाल व मनोहर को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी लोकेश भील उक्त अपराध में घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दस हजार रू. का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।