उमरिया पान थाना अंतर्गत ग्राम मुरवारी के 3-3 हजार रुपए के इनामी आरोपी फरार

उमरिया पान थाना अंतर्गत ग्राम मुरवारी के 3-3 हजार रुपए के इनामी आरोपी फरार
ढीमरखेड़ा कटनी से राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट:- कटनी जिले के उमरिया पान थाने के अंतर्गत ग्राम मुरवारी में बीते दिनों लड़ाई झगड़ा कर गेंती,फावड़ा जैसे धारदार वारदानों से नवीन पाठक को जान से मारने की गई कोशिशों में नाकाम अपराधी दादू उर्फ योगेंद्र पाठक, नूतन पाठक, मुकुंद पाठक और कौशिलेंद्र बर्मन द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। थाना उमरिया पान में अपराधियों पर भारतीय कानून धारा क्रमांक 134 अभिलेख 2020 की धारा 294,323, 324,325,307,34 पंजीबद्ध किया गया। मामले की जांच करते हुए पुलिस द्वारा आरोपी कौशलेंद्र बर्मन को पकड़ कर कार्यवाही की गई और अन्य तीन फरार आरोपियों को पकड़ने में संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उमरिया पान थाना प्रभारी गोविंद सुरैया द्वारा मीडिया के माध्यम से जानकारी दी गई की माननीय पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा तीनों आरोपियों की सूचना व पकड़वाने वालेे को पकड़वाने वाले को ₹3000 का इनाम दिया जाएगा..