Cricket : जब बीच मैच के दौरान ग्राउंड में घुस गयी गायें

Bhopal Desk,Gautam :– रणजी ट्राफी के इस सीजन के नॉक आउट मैच चालु हो चुके हैं। अब नॉक आउट मुकाबले के जरिये सेमी फाइनल को चुना जाएगा। इसके लिए पहला मैच सौराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के बीच खेला जा रहा है। यह मैच ओंगोल में खेला जा रहा है। जिसमे सौराष्ट्र ने अच्छी बढ़त बना रखी है। पर मैच के दौरान एक मजाकिया माहौल तब बना जब बीच ग्राउंड में दो गायें घुस गयी। उनको भगाने के लिए पूरा ग्राउंड स्टाफ उसके पीछे भागते दिखे।  

 

     

दौड़ती हुई मैदान में घुसी गायें
मैच के दौरान कुछ गायें दौड़ती हुई मैदान में घुस गई। जिससे खिलाड़ियों को कुछ देर समझ नहीं आया कि आखिर क्या हुआ है।गायों को मैदान से बाहर निकालने के लिए ग्राउंड स्टाफ पूरे मैदान में उनके पीछे दौड़ते रहे। मैच के दौरान की यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मुकाबले में सौराष्ट्र (Saurashtra) मजबूत स्थि‌ति में है।सौराष्ट्र (Saurashtra) की अगुआई जयदेव उनाटकट (Jaydev Unadkat) कर रहे हैं और उनकी टीम एक बार  फिर विपक्षी टीम पर हावी होने में सफल हो गई। सौराष्ट्र की ओर से पहली पारी में चिराग जानी (Chirag Jani) ने सर्वाधिक 121 रन बनाए। जबकि कप्तान उनादकट (Jaydev Unadkat) ने 42 रन पर सर्वाधिक चार विकेट लिए। दूसरी पारी में प्रेरक मांकड़ 61 और धमेंद्र जडेजा 15 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Exit mobile version