RBI का पैसा कॉरपोरेट पर लुटा : सीताराम येचुरी

सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कॉरपोरेट टैक्स में छूट देने के ऐलान पर बरसे सीताराम  

हाल ही में केंद्र सरकार ने इकॉनोमी को बढ़ाने के लिए शुक्रवार को कई बढ़ी घोषणा की है | इसके तहत, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कॉरपोरेट टैक्स में छूट देने का ऐलान किया गया है, इस मुद्दे को लेकर सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी ने भाजपा सरकार पर कड़ा शिकंजा कसा है | दरअसल, सीताराम येचुरी ने ट्वीट के माध्यम से लिखा है कि ये एक प्रकार का स्कैंडल है | उन्होंने लिखा है कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया से जो 1.76 लाख करोड़ रुपये लिए गए थे, उसमें से 1.45 लाख करोड़ अब कॉरपोरेट को ट्रांसफर कर दिए गए हैं | ये एक प्रकार का स्कैंडल है | ये किसी भी प्रकार से डिमांड को पूरा नहीं करेगा, इससे कारोबारियों को ही फायदा होगा | लेकिन, लोगों के हाथ में पैसा नहीं बचेगा |

 

Announcement timed for proposed spectacle of “Howdy Modi” in the US? Massive concessions to foreign speculators. India is going through its worst phase after independence and all we are getting is a callous govt and circuses. https://t.co/811RgdBi90

— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) September 20, 2019

credit- tweeted by sitaram yechury

सीपीआई (एम) नेता ने लगातार कई ट्वीट कर लिखा कि इस सरकार में ग्रामीण मजदूरी घटती जा  रही है, मनरेगा की मजदूरी पूरी तरह से स्थिर है | जब मजदूरों को सबसे अधिक पैसों की आवश्यकता थी, तो पैसे कॉरपोरेट को दे दिए गए | ये घोर पूंजीवाद का एक उदाहरण है |

 

This will not help DEMAND. Friendly cronies get a bonanza, but no extra money in hands of people. Rural wages have fallen under this govt and MNREGA wages are stagnant, new wage code wants to squeeze workers more. https://t.co/OEMtBMw9lR

— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) September 20, 2019

credit- tweeted by sitaram yechury

इसके अलावा भी सीताराम येचुरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका में हाउडी मोदी के कार्यक्रम से पहले ये ऐलान किए गए हैं? इसका मतलब कि बाहरी सट्टेबाजों को छूट देने की तैयारी हो रही है | उन्होंने लिखा है कि आजादी के बाद से हिंदुस्तान सबसे खराब स्थिति से गुजर रहा है और हमें केवल और केवल सर्कस ही देखने को मिल रही है |

Exit mobile version