सभी खबरें
CPA 31 मार्च को होगा ख़त्म, 1 अप्रैल को PWD के हवाले होगा विभाग

भोपाल : ख़राब सड़कों की चपेट में आए CPA की 31 मार्च 2022 को अस्तित्व खत्म हो जाएगी। जबकि, 1 अप्रैल से पीडब्ल्यूडी और वन विभाग के हवाले विभाग होगा।
गुरुवार को नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए। सड़कें और बिल्डिंगें PWD के हवाले किए गए हैं।
बता दें कि बिल्डिंग, सड़कों या निर्माण से जुड़े अन्य कामों को PWD के हवाले सौंपा गया है। बिट्टन मार्केट स्थित सीपीए का तीन मंजिला भवन भी पीडब्ल्यूडी को सौंपा जाएगा। इसके अलावा अभी 147 करोड़ रुपए के 100 से अधिक निर्माण चल रहे हैं। ये काम अब पीडब्ल्यूडी करेगा। इन शाखाओं से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, इंजीनियर पीडब्ल्यूडी के अधीन काम करेंगे।
वहीं, 7 बड़े पार्क वन विभाग को सौंपे गए हैं। ACS (अपर मुख्य सचिव) की अध्यक्षता में कमेटी भी बनाई गई है।