हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री "Covaxin" के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए बनेंगे पहले वालंटियर, इस तारीख से शुरू हो रहा है ट्रायल

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री “Covaxin” के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए बनेंगे पहले वालंटियर, इस तारीख से शुरू हो रहा है ट्रायल

 देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब पहले के मुकाबले कम आ रही है पर यह खतरा अभी टला नहीं है.देश में कोवैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू होने वाला है.

हरियाणा (Haryana)के स्वास्थ्य मंत्री (HealthMinister)अनिल विज(Anil Vij) ने कोवैक्सिन(Covaxin) के तीसरे चरण के ट्राएल के लिए वालंटियर बनने की पेशकश की। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है.वैक्सीन का ट्राएल हरियाणा में 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है.

 पिछले 24 घंटे में आए 38617 नए मामले, 90 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा:-

देश में कोरोना के मामले पहले के मुकाबले अब कम आ रहे हैं. 
भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 38,617 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 89,12,908 हो चुकी है।वहीं 474 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,30,993 हुई।

इसके साथ ही 6,596  की कमी के बाद सक्रिय मामले 4,46,805  हुए हैं। 44,739  नए डिस्चार्ज के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या  83,35,110  हो चुकी है.

आईसीएमआर द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कल (17 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 12,74,80,186 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से  9,37,276  सैंपल कल टेस्ट किए गए.

Exit mobile version