BREAKING NEWS – अदालत ने सुनाया फैसला , लंदन से वापस लाया जाएगा ये भगोड़ा

 अदालत ने सुनाया फैसला – लंदन से वापस लाया जाएगा ये भगोड़ा


प्रत्यार्पण का रास्ता हुआ साफ
सट्टेबाज संजीव चावला को भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। लंदन में गृह सचिव ने संजीव चावला के प्रत्यर्पण पर हस्ताक्षर कर दिया है। एक प्रवक्ता ने कहा कि सचिव ने संजीव चावला के भारत प्रत्यर्पण के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं। वह कोर्ट में अपील करने के अपने अधिकारों को खत्म कर चुका है।
1 महीनें में होगी प्रक्रिया
 अदालत से अंतिम आदेश प्राप्त हो जाने के बाद 28 दिनों के भीतर उसका प्रत्यर्पण किया जाएगा। बता दें कि लंदन की अदालत ने गुरुवार को संजीव चावला के प्रत्यर्पण पर फैसला सुनाया था। वेस्टमिनिस्टर कोर्ट ने संजीव चावला के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी थी। अदालत ने अपने फैसले में ये भी कहा कि हम अपील करने की अनुमति से इनकार करेंगे और हाई कोर्ट के पिछले फैसले को भी खोलने की अनुमति नहीं देंगे। संजीव चावला साल 2000 के मैच फिक्सिंग स्कैंडल में शामिल था और वांटेड था

Exit mobile version