आईएनएक्स मीडिया मामले को लेकर पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम को लगा बड़ा झटका
हाल ही में आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) के तहत पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम (P Chidambaram) को एक बड़ा झटका लगा है | दरअसल, कोर्ट द्वारा पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत को 3 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है | अब उन्हें 14 दिन और तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में ही काटने पड़ेंगे | उनकी जमानत याचिका पर 23 सितंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी | बता दें कि पी. चिदंबरम 5 सितंबर से तिहाड़ जेल में बंद हैं |
पी.चिदंबरम की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल द्वारा न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने के सीबीआई के अनुरोध का विरोध जताया गया था | वहीं, सिब्बल ने अदालत से अनुरोध जताया है कि उनके मुव्वकिल को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में रहते हुए समय-समय पर मेडिकल जांच और पर्याप्त मात्रा में पूरक आहार मुहैया कराई जाए | गौरतलव है कि पी चिदंबरम पर आरोप लगाया गया है कि उनके वित्त मंत्री रहते हुए विदेशी निवेश को मंज़ूरी दे दी गई है |
वहीं, CBI द्वारा इस मुद्दे को लेकरउनके बेटे कार्ति को भी गिरफ़्तार किया गया था और फिलहाल वह जमानत पर हैं | कार्ति पर साल 2007 में आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलाने के तहत पैसे लेने का आरोप लगाया गया है | उस समय उनके पिता यूपीए सरकार में वित्तमंत्री थे | सीबीआई द्वारा पिछले साल 15 मई को इस मुद्दे को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी |