देश के पीएम मोदी की ड्रामा स्क्रिप्ट अच्छी थी: जीतू पटवारी
देश के पीएम मोदी की ड्रामा स्क्रिप्ट अच्छी थी: जीतू पटवारी
भोपाल/निशा चौकसे:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 मिनट तक काफिला रुकने पर पूरे देश भर की राजनीति में हड़कंप मच गया है. देशभर में पक्ष-विपक्ष के नेताओं में बयान बाजी लगातार जारी है. वहीं मध्यप्रदेश में भी इस पर नेताओं के बयान लगातार देखने को मिल रहे हैं. इस पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री व विधायक जीतू पटवारी ने भी पीएम पर निशाना साधते हुए बयान दिए हैं. उन्होंने कहा कि देश के पीएम की स्क्रिप्ट अच्छी थी. उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर एक छोटी सी कविता के जरिए पीएम पर वॉर किया है.
वीडियो जारी करते हुए कही ये बातें
पटवारी बोले मैं तेरे हुनर की इसलिए कदर करता हूं कि तू झूठ भी बोलता है सियासी साजिश के लिए. दोपहर तक रैली चली, नेताओं ने भाषण दिए. 1500 लोग थे 70 हजार कुर्सियां खाली थी. बारिश भी हो रही थी. पीएम को हेलीकॉप्टर से जाना था. उन्होंने रूट अचानक बदला 2 घंटे की यात्रा बाय रोड कर सभा स्थल पर जाना कोई भी एसपीजी प्रोटेक्ट व्यक्ति 15 से 20 किलोमीटर से ज्यादा बाय रोड नहीं चल सकता यह एसपीजी के नियम है फिर भी बाय रोड ट्रैवल करना है तो रॉ इंटेलिजेंस आईबी, मिलिट्री इंटेलिजेंस होता है. आस पास के हॉस्पिटल अलर्ट रहते हैं उनके ब्लड ग्रुप सब जगह अवेलेवल होते हैं. कई तैयारियां देश के पीएम के लिए होती है. अचानक पीएम सुरक्षा को किसानों से खतरा हो जाता है. वह किसान जिनके 700 किसान की शहादत होने के बाद भी उन्होंने कोई भी हिंसक वारदात नहीं की. किसान जिन्होंने अपने धैर्य का परिचय दिया उनसे देश के पीएम को खतरा? मगर पाकिस्तान उतरने से कोई खतरा नहीं देश के पीएम की स्क्रिप्ट अच्छी थी क्या देश के पीएम से ऐसी आशा है देश को?
पीएम की सुरक्षा देश की सुरक्षा है: पटवारी
पटवारी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा देश की सुरक्षा है. वे देश के सम्मान है नरेंद्र मोदी जी आप मोदी जी से पहले देश के पीएम है. हमारे पीएम है एक-एक व्यक्ति के पीएम। आप हमारे सम्मान हैं, आपकी सुरक्षा सर्वोपरि है पीएम ने जाते वक्त यह कहा मुख्यमंत्री को कहना कि मेरी जान बच गई धन्यवाद. इसका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या असर पड़ा होगा? क्या यह विचार आपके मन में नहीं आया देश के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किस तरह की सोच बनी होगी क्या यह आपके मन में विचार नहीं आया एक दलित मुख्यमंत्री के लिए आपने ऐसा कहा एक ही दलित मुख्यमंत्री हैं देश में उसके लिए भी दुर्भावना है. देश के पीएम को शोभा नहीं देता. बीजेपी के कैसे-कैसे आरोप प्रत्यारोप, राजनीति लाभ की बात आ रही है. चुनाव में लाभ लेने की स्क्रिप्ट देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक.
#ModiJi जाम में फंसे!#ModiJi को जाम में फंसाया गया?
अब तो मोदी की सभा में खाली रह गई 70,000 कुर्सियां भी पूछ रही हैं – यह थर्ड क्लास "ड्रामा-स्क्रिप्ट" किसने लिखी?@NarendraModi जी
पंजाब सरकार व दलित मुख्यमंत्री को बदनाम करने के लिए आपका इस्तेमाल किसने किया?@RahulGandhi pic.twitter.com/FGyqbTtKhU— Jitu Patwari (@jitupatwari) January 6, 2022
पक्ष की ये बातें
विधायक जीतू पटवारी के वीडियो के बाद भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इस बयान पर पलटवार भी किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ काम नहीं बचा है. तो वहीं दूसरी तरफ इस पर बीते दिन कैलाश विजयवर्गीय ने सागर में भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर कहा था कि पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में जो चूक हुई है. उसके बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहता इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. मौसम खराब होने के कारण पीएम को पंजाब नहीं जाना चाहिए था.