जबलपुर :- नहीं हो रही नहर की तराई, भ्रष्ट ठेकेदार की वजह से किसानों को करना पड़ सकता है मुश्किलों का सामना..!

जबलपुर से अजय पिंटू शुक्ला की रिपोर्ट:-जिले की नर्मदा दाएं तट बरगी बांध मझौली माइनर पर नहर की मेंटेनेंस के लिए जो ढाई करोड़ का ठेका ठेकेदार को दिया गया है, ठेकेदार द्वारा नियमित रूप से कार्य नहीं कराया जा रहा है.

ठेकेदार द्वारा नहर निर्माण मैं अनदेखी की जा रही है साथ ही नहर निर्माण में पानी की सिंचाई नहीं कराई जा रही है. जिससे नहर की गुणवत्ता पर सवालिया निशान बनाया जा रहा है. आपको बता दें कि नहर के लिए 11 किलोमीटर का मेंटेनेंस का काम दिया गया है पर लाक डाउन की वजह से पूरा तो नहीं हो पाएगा.

काम का कुल 25 परसेंट काम किया गया है पर जरूरी यह भी है कि नहर में पानी की तराई कराई जाए. ठेकेदार द्वारा पैनल में पानी की तराई नहीं कराई जा रही है.

गुणवत्ता खराब होने की संभावना है जिससे कि किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता नहर चालू होने पर अगर नहर टूटती  है तो किसानों को भारी  समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 

Exit mobile version