क्या है थलसेना व नौसेना के प्रमुखों का Indian airforce से कनेक्शन?
थलसेना प्रमुख जनरल मुकुंद नरवाणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और एयर चीफ (Air chief) मार्शल राकेश कुमार भदौरिया के पिता वायुसेना में कार्यरत थे।
जनरल नरवाणे और एडमिरल सिंह ने स्कूल में साथ पढ़ाई भी की है और उनके पिता भी अच्छे दोस्त थे।
इसके अलावा, तीनों प्रमुख नैशनल डिफेंस अकैडमी के एक ही बैच के कोर्समेट्स हैं।