Coronavirus: भारत सरकार ने विदेशी नागरिकों पर का 15 अप्रैल तक जारी वीजा किया रद्द

Coronavirus: भारत सरकार ने विदेशी नागरिकों पर का 15 अप्रैल तक जारी वीजा किया रद्द

कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में कोहराम मचा रहा है जिसके बाद अब WHO ने इस दुनिया के लिए महामारी घोषित कर दी है। वही 117 से भी ज्यादा देश कोरोना की मार झेल रहे हैं. सभी देश कोरोना को लेकर सावधानियां बरत रहे हैं. बावजूद इसके कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा. यही वजह है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को महामारी घोषित कर दिया है और कोरोना के मरीजों की बढ़ती गिनती को देखते हुए सख्त से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. वही भारत सरकार ने राजनयिकों को छोड़ सभी विदेशी नागरिकों के लिए 15 अप्रैल तक जारी वीजा रद्द कर दिया है.

WHO ने की महामारी की घोषणा

दुनिया की सेहत पर नजर रखने वाली विश्व की सबसे बड़ी संस्था WHO ने कोरोना को महामारी इसलिए घोषित किया क्योंकि चीन के वुहान से इस वायरस ने महज 72 दिन में 117 से ज्यादा देशों में अपने पैर पसार लिए है. कोरोना की महामारी कितनी खतरनाक है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इसने पूरी दुनिया में अब तक साढ़े चार हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. जिसमें से 3 हजार एक सौ 58 लोगों की मौत तो सिर्फ चीन में ही हुई है.

 

 

Exit mobile version