सभी खबरें

Coronavirus : जबलपुर में कोरोना वायरस से बिगड़ रही स्थिति, एक दिन में मिले 227 कोरोना पॉजिटिव

जबलपुर से भारती चनपुरिया की रिपोर्ट : – जबलपुर(Jabalpur) कोरोना(Corona)वायरस फैलने से बिगड़ती स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह(CM Shivraj Singh ) ने रविवार को देर रात तक जिला प्रशासन से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी ली और उचित दिशा निर्देश दिए। मध्यप्रदेश(Madhyapradesh ) में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने को लेकर अब जबलपुर हॉटस्पॉट बन गया है।अब  दूसरे शहरों की अपेक्षा जबलपुर में स्थिति अब बहुत ही ख़राब होती जा रही है।  रविवार को 24 घंटे में जबलपुर में कोरोना का भयावह रूप देखने मिला, एक साथ 227 नये मरीज मिले हैं। इससे कुल कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 06 हजार 441 पर पहुंच गया है।

 बीते 24 घंटे 3 व्यक्तियों की हुई  मौत : –

बीते 24 घंटे में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हो गई। रविवार शाम आई रिपोर्ट के आंकड़ों को मिलाकर अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 113 हो गई है।

188  व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है : –

कोरोना से स्वस्थ होने पर रविवार को 188 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 5099 हो गई है। वहीं 24 घंटे में जिले से 1137 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। रविवार शाम छह बजे तक 1200 लोगों की रिपोर्ट प्रशासन को प्राप्त हुई। जिले में अब तक 89 हजार 293 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए परीक्षण में भेजे जा चुके हैं।

: – अभी  तक कुल संक्रमित मरीज – 6441

 : – अभी तक ठीक हुए मरीज – 5099

 : – अभी वर्तमान में एक्टिव केस – 1229

 : – अभी तक मृतकों की संख्या – 113

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button